चूरू. प्रदेश में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी है, अगर बात करे चूरू नगर परिषद की तो यहां सोमवार को 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि इससे पहले केवल दो नामांकन पत्र ही दाखिल किए थे.
ऐसे में अब तक चूरू नगर परिषद के लिए कुल 48 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे है. कांग्रेस के 26 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डो से नामांकन दाखिल किए, जबकि नामांकन दाखिल करने वाले शेष प्रत्याशी निर्दलीय हैं बता दें कि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार यानी पांच नवंबर है.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: चूरू में बीजेपी 58 प्रत्याशी तो कांग्रेस उतारेगी 60 उम्मीदवार मैदान में
मतदान 16 नवंबर को होगा
नगर परिषद के पार्षद पद के लिए मतदान 16 नवंबर को होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच नवंबर है. इसके बाद में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की 6 नवंबर को समीक्षा की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है तो मतदान 16 नवंबर को होगा और इसके बाद में मतगणना 19 नवंबर को होगी.
मंगलवार को रहेगी गहमागहमी
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केंद्र में चूरू नगर परिषद चुनाव का नामांकन दाखिल करने का कार्यालय बनाया गया है. मंगलवार को यहां पर काफी गहमागहमी रहेगी. बीजेपी के सभी 58 उम्मीदवार एक साथ नामांकन दाखिल करने आएंगे. वहीं कांग्रेस के भी शेष प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. इसी के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी पर्चा दाखिल करेंगे, ऐसे में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में काफी गहमागहमी रहेगी.