चूरू. कलेक्ट्रेट के सामने जयपुर रोड पर अपनी मनमर्जी से जब चाहे जाम लगा देने के कारण 12 नामजद सहित 100 अन्य आशा सहयोगिनियों के खिलाफ धारा 143 में कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि सोमवार को आशा सहयोगिनियों ने जयपुर रोड पर करीब 1 घंटे तक जाम लगाया. जिसके कारण न केवल वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, बल्कि एंबुलेंस में जा रही प्रसूताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं, कोतवाली थाना पुलिस और उच्चाधिकारियों से वार्ता के बावजूद आशा सहयोगिनियों ने जाम नहीं हटाया था. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बाबत मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने बताया कि जाम लगाने से पहले आशा सहयोगिनियों के प्रतिनिधिमंडल को एसडीएम कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया था और आशा सहयोगिनियों को चक्का जाम नहीं करने की समझाइश की गई.
इसके बावजूद उनका प्रतिनिधिमंडल ने शहर अध्यक्ष संगीता शर्मा और देहात अध्यक्ष कौशल्या के नेतृत्व में 100 से 125 आशा सहयोगिनियों ने जयपुर रोड पर जाम लगा दिया था. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस की बार-बार समझाइश के बाद भी यातायात में बाधा डालकर वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया. जिस पर 12 नामजद सहित 100 अन्य आशा वर्कर्स के खिलाफ कोतवाली थाना चूरू में मामला दर्ज किया गया है.