चूरू. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन स्पर्धा के लिए रतननगर में आयोजित हुई एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर वसूले गए 100 रुपए का मामला अब तूल पकड़ रहा है. खिलाड़ियों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद अब पीड़ित खिलाड़ी जिला एथलेटिक संघ के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुलिस प्रशासन से मांग कर रह रहे हैं. पीड़ित खिलाड़ियों ने चूरू एसपी को पत्र सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की है.
पीड़ित खिलाड़ियों ने बताया कि चूरू के निकटवर्ती रतननगर कस्बे में 9 और 10 जनवरी को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन स्पर्धा के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस प्रतियोगिता में 20 साल आयु वर्ग की 10 किमी पैदल चाल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों ने नाम दर्ज करवाया. लेकिन यहां खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर सौ रुपए लिए गए.
यह भी पढ़ें: चूरू में निकाय चुनाव पर बोले राठौड़- गलत परिसीमन करने के बावजूद भी कांग्रेस को इन चुनावों में मिलेगी शिकस्त
वसूली गए रुपए की रसीद मांगे जाने पर संघ के पदाधिकारियों ने साफ इनकार कर दिया. वसूली का शिकार हुए खिलाड़ी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब ढाई सौ से 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. बताया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 200 मीटर की ट्रैक पर किया गया था और मापदंड के अनुरूप यह सही नहीं था. जबकि जिला खेल स्टेडियम चूरू में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बना हुआ है. यहां इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया गया. पीड़ित खिलाड़ियों ने अब जिला एथलेटिक संघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा सहित संघ के अन्य पदाधिकारी खिलाफ एसपी से मामला दर्ज करने की मांग की है.