चूरू. जिले में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. रतनगढ़ रोड पर गुरुवार को एक ट्रक चालक (Truck Driver Suicide in Churu) का शव ट्रक से झूलता हुआ मिला था. मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. मृतक जगदीश मेघवाल के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 और एससी, एसटी एक्ट की धाराओं में पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ सहित 2 अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच सीओ सिटी ममता सारस्वत को सौंपी गई है.
एक ट्रक को 2 बार बेचने का मामला
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक जगदीश मेघवाल ने भंवर लाल पुनिया से 14 महीने पहले 4 लाख रुपए में ट्रक खरीदा था. जबकि ट्रक के कागजात भंवर लाल पुनिया के ही नाम थे. भंवरलाल पुनिया ने गलत रूप से ट्रक को चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ को बेच दिया. इससे दुखी और परेशान होकर जगदीश मेघवाल ने गुरुवार को ट्रक से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जगदीश मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर (Abetment To Suicide In Churu) करने में प्रधान दीपचंद राहड़ और भंवरलाल पुनियां की मिलीभगत है.
यह भी पढ़ें - Suicide in Churu : सड़क किनारे खड़े ट्रक से मिला चालक का फंदे से झूलता शव
थाने पहुंची ग्रामीणों की भीड़
इससे पहले शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में गांव रिड़खला के ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान सहित दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सदर थाने के सामने जुटे और मामले को लेकर अपना आक्रोश जताया. ग्रामीण इस दौरान थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए और सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद सभापति प्रतिनिधि नारायण बालान की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे.
इस दौरान ग्रमीणों ने कहा कि आरोपी प्रभावशाली है और उन पर राजीनामे का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर आईपीसी और एससी,एसटी एक्ट की धाराओं में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सदर थाना पुलिस मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई कर रही है.
मंडेलिया फाउंडेशन देगा एक लाख की सहायता
बता दें कि मृतक ट्रक ड्राइवर जगदीश मेघवाल के तीन बेटियों सहित कुल 8 संतान हैं. मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. ऐसे में मंडेलिया फाउंडेशन ने बच्चों के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.