चूरू. जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला अब खाकी की लगातार मुश्किलें बढ़ा रहा है. मामले में मृतक युवक की भाभी ने करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद तत्कालीन सरदारशहर थानाधिकारी सहित पांच-छः अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरदारशहर थाने में मामला दर्ज हुआ है.
बता दें कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस हिरासत में 7 जुलाई को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई थी. चोरी के आरोप में युवक के साथ पुलिस ने मृतक युवक की भाभी को भी हिरासत में लिया था. मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मृतक के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने मृतक की भाभी को फिर से पुलिस हिरासत में बताया और परिजनों के इधर-उधर उच्चाधिकारियों के यहां गुहार लगाने के बाद पीड़िता को पुलिस ने 11 जुलाई को गांव के पास छोड़ दिया था.
जिसके बाद मृतक युवक की भाभी की हालत ऐसी थी कि वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. परिजनों और अन्य समाज के लोगों ने पीड़िता को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पीड़िता ने एक पत्र एसएमएस अस्पताल चौकी को लिखा. जिसमें उसने अपने साथ क्रूरता होना बताया और सरदारशहर थानाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.
जिसके बाद शनिवार देर शाम जयपुर अस्पताल में पीड़िता के पर्चा बयान हुए. जिसके आधार पर सरदारशहर थाने में तत्कालीन थानाधिकारी रणवीर सिंह सहित 5-6 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट जैसी कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
पीड़िता के पर्चा बयान के बाद इन धाराओं में हुआ है मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार तत्कालीन सरदारशहर थानाधिकारी रणवीर सिंह सहित 5-6 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरदारशहर थाने में धारा 376 D, 376(2), 323, 343, 143 sc st एक्ट में मामला दर्ज हुआ है.
सीआईडी सीबी करेगी प्रकरण की जांच
पीड़िता के पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोप लगाने के बाद अब इस पूरे प्रकरण की जांच सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच करेगी.