सरदारशहर (चूरू). चाडसर गांव में गुरुवार सुबह खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से देवर-भाभी की मौत हो गई. भालेरी थाना अधिकारी केदार लाल मीणा ने बताया कि मनीराम नायक ने रिपोर्ट दी है कि उसका बेटा विनोद कुमार और उसके भाई का बेटा ताराचंद नायक की पत्नी सावित्री नायक दोनों सुबह 4 बजे घर से खेत में कृषि कार्य करने के लिए गए थे.
पढ़ेंः बाड़मेर: आय से अधिक संपत्ति का मामला, परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर ACB की कार्रवाई जारी
सुबह 5 बजे के लगभग सावित्री (25) पत्नी ताराचंद नायक खेत में बनी पानी की डिग्गी से पानी निकालने के लिए गई थी. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में गिर गई. उसे डूबता देख पास में खड़ा देवर विनोद कुमार भाभी को बचाने के लिए पानी की डिग्गी में उतरा जिसके बाद वह भी पानी में डूब गया जिससे उसकी भी मौत हो गई.
थोड़ी देर बाद मनीराम नायक ने इसकी सूचना आसपास के लोगों और भालेरी थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची. भालेरी थाना पुलिस ने दोनों शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवाया.
सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थानाधिकारी केदारलाल मीणा ने बताया कि खेत रामलाल मोटसारा का है जिसमें यह लोग हिस्सेदारी के तहत कृषि कार्य करते हैं. मृतका सावित्री की शादी 8 साल पहले चाडसर निवासी ताराचंद नायक के साथ हुई थी. मृतका का पीहर धीरासर गांव में है. मृतका के एक बेटा और एक बेटी है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: पिता की डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
मृतका के पिता व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है थाना अधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से किसी भी प्रकार की आपत्ति अभी तक दर्ज नहीं करवाई गई है. वहीं, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.