सरदारशहर (चूरू). वार्ड 3 निवासी एक महिला को पेट्रोल से जलाने के मामले में अब मृतिका के भाई ने जलाने की बात स्वीकार ली है. वहीं पुलिस ने मृतका के भाई नरेश कुमार भाट को गिरफ्तार कर लिया है. सब इंस्पेक्टर जसवीर कुमार जाट ने बताया कि 25 फरवरी की रात को एक महिला को जली हुई हालत में राजकीय अस्पताल लाया गया था जहां पर पर्चा बयान के दौरान महिला ने बताया था कि उसके ही माता पिता, तीन भाई, बुआ, मामा और ताऊ ने पेट्रोल डालकर उसको जला दिया.
बता दें कि 2014 में महिला की शादी की हुई थी लगभग 1 हफ्ते पहले महिला ने चेतन प्रजापत नाम के युवक से कोर्ट मैरिज की थी जिसके चलते परिजन नाराज थे और नाराज परिजनों ने महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया. वहीं, 22 वर्षीय महिला कौशल्या भाट कि शनिवार को इलाज के दौरान बीकानेर में मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाई नरेश कुमार भाट को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही अन्य आरोपियों के गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. मृतका के एक 4 साल की बेटी भी है.
पढ़ें- किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस ने उपचुनाव का किया शंखनाद, CM गहलोत ने कहा- आज बोलने की आजादी नहीं
एसआई जसवीर कुमार जाट ने बताया कि पूछताछ में मृतक महिला के भाई ने बताया कि 2014 में उसकी शादी कर दी थी. लगभग 1 हफ्ते पहले उसने चेतन प्रजापत नाम के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली जिसके चलते महिला के परिजन नाराज थे और काफी बार समझा इस करने के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो परिजनों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया.