सरदारशहर (चूरू). भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है. इसके तहत जिले के सररदारशहर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार को सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में जनजागरण अभियान चलाया गया.
जिसमें सांसद राहुल कस्वां ने नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण झूठ का पर्दाफाश करने के लिए मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर जनता को अधिनियम की जानकारी दी और पत्रक का वितरण किया.
राहुल कस्वां ने कहा कि यह कानून किसी के लिए हानिकारक नहीं है, लोग इसके बारे में भड़का के राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो पत्रक के जरिए सबको इस कानून के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. इस कानून से किसी को कई खतरा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है, लोग इसे धीरे-धीरे जान रहे हैं. वहीं यह प्रधानमंत्री और अमित शाह की तरफ से उठाया गया बेहतरीन कदम है.
पढ़ेंः 2020 में अपराधों पर रोक लगाने के लिए तैयार राजस्थान पुलिस, किया खाका तैयार
वहीं कास्वां ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर में पत्रक का वितरण किया. इस अवसर पर अभियान के तहसील संयोजक श्रीचन्द सिद्ध, प्रधान सत्यनारायण सारण, नगर पालिका अध्यक्षा सुषमा पींचा, उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.