चूरू. देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा के दिन से ही जिले में भाजपा कार्यकर्ता कई तरह के अभियानों के माध्यम से सक्रिय है. चूरू भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूरू शहर में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण, पीएम केयर्स में योगदान, मास्क और सैनिटाइजर बांटने और शहर को सैनिटाइज करने सहित कई तरह के काम किए गए हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ता की ओर से किए जा रहे कामों की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हर रोज समीक्षा भी की जा रही है.
कोविड-19 में भाजपा के राहत के काम
जिलाध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि अब तक के बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से 65 हजार 595 राशन किट, 10 हजार 234 भोजन पैकेट, पीएम केयर्स में एक करोड़ 37 लाख रुपए, 7 हजार 277 मोबाइल्स में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया, 6 हजार 55 मास्क वितरण करवाएं, जिले में 54 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान, पक्षियों के दाना-पानी के लिए 556 परिंडे लगाए गए हैं. इसी तरह बेसहारा पशुओं के लिए चारा की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं चूरू शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से साबुन भी बांटी गई है. साथ ही पीपीई किट भी वितरित किए गए हैं और चूरू शहर को सैनिटाइज किया गया है.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, ईसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने की मांग
वहीं कोविड-19 संक्रमण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न प्रकार के राहत के काम किए जा रहे हैं. जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटे जा रहे हैं, तो वहीं भोजन पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं. इसी तरह मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए राशि भी एकत्रित की जा रही है.