चूरू. जिले में लॉकडाउन के दौरान भाजपा रविवार से जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनके सामने लॉकडाउन के दौरान दो वक्त की रोटी का संकट आ खड़ा हुआ.
बता दें, कि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला ने बताया कि जिला भाजपा द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जिन परिवारों तक अब तक राशन सामग्री नहीं पहुंच पाई गई है. उन परिवारों तक रविवार को पहली राशन सामग्री की यह खेप पहुचाई जाएगी. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया, कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को यह मदद मिले इसके लिए भाजपा द्वारा ग्रास रूट पर कार्यकर्ताओं को लगाकर ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद को लाभ मिले इसके लिए हमने पहले से ही कार्य योजना बना ली थी इसके लिए वार्ड वाइज कार्यकर्ताओं और पार्षदों की मदद से एक सूची तैयार की गई.
पढ़ेंः ईरान से 275 भारतीयों को किया गया AIRLIFT, सभी जोधपुर के आर्मी वेलनेस सेंटर भेजे गए
उन्होंने कहा, कि हमारा यह कार्य राजनीति से परे है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने बताया कि यह राशन की खेप तीन चरणों में जाएगी. दरअसल, कोरोना वायरस के सक्रमण को रोकने के लिए देश लॉकडाउन है. ऐसे में दैनिक दिहाड़ी करने वाले मजदूरों, गरीब और असहाय लोगों के सामने इस लॉकडाउन के दौरान दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया.
हालांकि देश और प्रदेश के इन असहाय और जरूरतमंदों के लिए कई राहत पैकेज की घोषणाएं राज्य और केंद्र की सरकार द्वारा की जा चुकी है और जिला और ग्राम स्तर पर स्वयं सेवी सगठनों के द्वारा भी ऐसे लोगों को भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है.