ETV Bharat / state

चूरू: कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा ने थाने में दिया परिवाद

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:43 AM IST

चूरू में जिला भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. भाजापा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में परिवाद दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कलेक्टर के आगे किए गए धरना प्रदर्शन में 144 के उल्लंघन का आरोप लागाया है.

चूरू न्यूज, FIR दर्ज करने की मांग, Demand to register an FIR
कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

चूरू. भाजपा ने कांग्रेस पर धारा 144 के उलंघन का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. चूरू भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने में परिवाद दिया है. भाजपा की ओर से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए परिवाद में बताया कि जिला मुख्यालय पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के आगे जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें धारा 144 का उलंघन हुआ है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ी है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि, कोरोना काल में जारी सरकारी एडवाइजरी को दरकिनार कर कांग्रेस ने भारी भीड़ जुटा धरना प्रदर्शन किया. जिसमे सोशल डिस्टेंसिग की अवमानना के साथ ही बिना मास्क के भीड़ जुटी.

ये पढें: राजस्थान सियासी संकट: CM गहलोत की बढ़ती मुश्किलें, बसपा ने सभी 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

भाजपा नेताओं ने कहा कि, इस संकट के समय जब कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है. संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उस अवस्था में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकार सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर धरना प्रदर्शन करना लोगो के जीवन को खतरे में डालना कानून का उल्लंघन है. जिला भाजपा ने मांग की है कि प्रशासन को जल्द मामले में कार्रवाई की जाए. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

चूरू. भाजपा ने कांग्रेस पर धारा 144 के उलंघन का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. चूरू भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने में परिवाद दिया है. भाजपा की ओर से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए परिवाद में बताया कि जिला मुख्यालय पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के आगे जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें धारा 144 का उलंघन हुआ है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ी है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि, कोरोना काल में जारी सरकारी एडवाइजरी को दरकिनार कर कांग्रेस ने भारी भीड़ जुटा धरना प्रदर्शन किया. जिसमे सोशल डिस्टेंसिग की अवमानना के साथ ही बिना मास्क के भीड़ जुटी.

ये पढें: राजस्थान सियासी संकट: CM गहलोत की बढ़ती मुश्किलें, बसपा ने सभी 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

भाजपा नेताओं ने कहा कि, इस संकट के समय जब कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है. संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उस अवस्था में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकार सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर धरना प्रदर्शन करना लोगो के जीवन को खतरे में डालना कानून का उल्लंघन है. जिला भाजपा ने मांग की है कि प्रशासन को जल्द मामले में कार्रवाई की जाए. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.