चूरू. भाजपा ने कांग्रेस पर धारा 144 के उलंघन का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. चूरू भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने में परिवाद दिया है. भाजपा की ओर से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए परिवाद में बताया कि जिला मुख्यालय पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के आगे जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें धारा 144 का उलंघन हुआ है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ी है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि, कोरोना काल में जारी सरकारी एडवाइजरी को दरकिनार कर कांग्रेस ने भारी भीड़ जुटा धरना प्रदर्शन किया. जिसमे सोशल डिस्टेंसिग की अवमानना के साथ ही बिना मास्क के भीड़ जुटी.
ये पढें: राजस्थान सियासी संकट: CM गहलोत की बढ़ती मुश्किलें, बसपा ने सभी 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
भाजपा नेताओं ने कहा कि, इस संकट के समय जब कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है. संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उस अवस्था में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकार सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर धरना प्रदर्शन करना लोगो के जीवन को खतरे में डालना कानून का उल्लंघन है. जिला भाजपा ने मांग की है कि प्रशासन को जल्द मामले में कार्रवाई की जाए. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए.