चूरू. नामांकन के आखरी दिन जिले की सबसे छोटी नगर पालिका रतननगर में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. यहां बहुमत नही मिलने के बावजूद कांग्रेस ने 20 वार्डों वाली रतननगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए साबिर मोहम्मद शेख को अपना उम्मीदवार बना मैदान में उतारा. तो भाजपा से यहां सत्यनाराण गुर्जर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस यहां किसी जादुई करिश्मा होने के इंतजार में है. कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले साबिर मोहम्मद शेख ने कहा आने वाली सात फरवरी को नगर पालिका रतननगर में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. हालांकि आंकड़े यहां कांग्रेस के पक्ष में नही और किसी उलटफेर होने की भी यहां संभावना कम ही नजर आ रही है. क्योंकि 20 वार्डों वाली रतननगर नगर पालिका में 11 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. 6 वार्डों में कांग्रेस ने और तीन वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने यहां भाजपा का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है.
पढ़ें- नागौर नगर परिषद में सभापति के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किए दाखिल
रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी जैसे ही बाहर आए और अपने परिजनों को देखा तो भावुक हो गए. परिजनों के गले लग रोने लगे. उन्होंने कहा कि ये खुशी के आंसू हैं. बता दें कि अध्यक्ष, सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को आखरी दिन था. आगामी सात फरवरी को अध्यक्ष और सभापति पद के लिए मतदान होगा.