चुरू. जिले में पूनिया फाटक कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम (Bike riding miscreants looted Rs 1.50 lakh) दिया है. मामले की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसी महीने में दूसरी लूट की इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना पर कोतवाली सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल के आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. गांव खासोली निवासी पीड़ित विजय प्रकाश ने बताया कि वह अपने पिता और भाई के साथ चूरू आया था और दो बैकों से पैसे निकलवाकर वापस अपने गांव खासोली जा रहा था. तभी फाटक बंद होने की वजह से वह पुनियां कॉलोनी फाटक पर खड़े थे और ज्यों ही फाटक खुला बाइक सवार बदमाशों ने उसके भाई के हाथ से रुपए की थैली लेकर फरार हो गए.
पढ़े:पर्स लूट की वारदात का पर्दाफाश, एक बाल अपचारी निरुद्ध...लूट का मोबाइल खरीदने वाला गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि रुपए किसी को देने के लिए निकलवाए थे. बरहाल 15 दिन में शहर में इस दूसरी वारदात के बाद पुलिस में भी खल बलि मची है. इससे पहले पुनियां कॉलोनी निवासी युवक से शहर के मुख्य बाजार में दो लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट हुई थी. उस वारदात का भी पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई है.