चूरू. जिले के बिसाऊ सड़क मार्ग पर सोमवार को कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार मृतक और घायल युवक दोनों दोस्त थे जो झुंझुनू के इस्लामपुर गांव से वापस अपने गांव चलकोई आ रहे थे.
हादसे में घायल युवक को बिसाऊ अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. जहां चिकित्सक घायल युवक का उपचार कर रहे हैं. उधर पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः जयपुर में ट्रक ने जलदाय कर्मी को कुचला, मौके पर हुई मौत
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक पिकअप गाड़ी ट्रक से टकराने के बाद हाईवे पर ही पलट गई है. इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर बहरोड़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
दूदू में अनियंत्रित ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने ईंट से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.