चूरू. दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास जी महाराज के मंदिर को तोड़ने के विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी ने जिले में विरोध प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप मंदिर के पुनः निर्माण की मांग की है.
बता दें कि चूरू दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास जी महाराज के मंदिर को तोड़ दिया गया है. इसके विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन करते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय की आड़ में मंदिर को तुड़वा दिया, जिससे समस्त भारतवर्ष की अनुसूचित जाति और जनजाति की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप मंदिर के फिर से जीर्णोद्वार की मांग की है.
पढ़ें- सचिवालय नगर योजना में तीन समीतियों का गठन, किसानों के साथ विवादों का होगा त्वरित समाधान
वहीं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति समाज की धार्मिक भावनाओं की हिफाजत करते हुए मंदिर का पुनः निर्माण नहीं करवाया गया तो भीम आर्मी और देश के अन्य दलित संगठन सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.