चूरू. गहलोत सरकार के मंत्री ने राजस्थान बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गहलोत सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस में कोई अंतर कलह नहीं है. भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं.
प्रदेश की गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार के मंत्री प्रदेश के सभी जिलों में जाकर प्रेस वार्ता कर सरकार की की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही भाजपा नेताओं पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. गहलोत सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस में कोई अंतर कलह नहीं है. राजस्थान में भाजपा के 8 से 10 नेता ऐसे हैं, जो अपने आप को अगला मुख्यमंत्री के पद का दावेदार बता रहे हैं. भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें. Exclusive Interview: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कई मसलों पर की बातचीत, कहा- कार्यकाल पूरा करेगी गहलोत सरकार
मंत्री भाटी ने कहा कि दिल्ली में जो भाजपा के सांसद बैठे हैं, उनके अलग गुट हैं और राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ का अलग गुट है, पूनिया का अलग गुट है और गुलाबचंद कटारिया का अलग गुट है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कई गुटों में बंटी है. भाटी ने कहा इनकी खुद की लड़ाई इतनी ज्यादा है कि इन्हें कांग्रेस पर कोई प्रतिक्रिया देने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस को जनादेश राजस्थान की जनता ने दिया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को धन बल के आधार पर गिराने का भाजपा ने प्रयास भी किया था. राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, भाजपा के लोग इसी प्रयास में लगे रहते कि कैसे लोकतांत्रिक में चुनी हुई इस सरकार को गिराया जाए लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को जनता ने जनादेश दिया है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी.