ETV Bharat / state

एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार - BDO and Village Servant arrested

चूरू एसीबी टीम ने राजगढ़ तहसील में घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक को 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने यह राशि परिवादी से 25 लाख के किए गए विकास कार्यों के भुगतान करने की एवज में ली थी.

BDO and Village Servant arrested, ACB action in Churu
BDO और ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 6:02 AM IST

चूरू. एसीबी टीम ने जिले की राजगढ़ तहसील में घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक को 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसपी अनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, इस मामले में खुड्डी के पूर्व सरपंच ने शिकायत दी थी.

BDO और ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने घूसखोर ग्राम सेवक सुरेंद्र नेहरा और बीडीओ वीरपाल सिंह के कब्जे से 1 लाख 27 हजार रिश्वत की राशि भी बरामद की है. परिवादी ने एसीबी को घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक की शिकायत दी थी. परिवादी ने शिकायत में बताया कि आरोपी 25 लाख के किए गए विकास कार्यों के भुगतान करने की एवज में 5 फीसदी कमीशन के हिसाब से 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

जिस पर चूरू एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने गुरुवार को ग्राम सेवक सुरेंद्र नेहरा के कब्जे से इस रिश्वत की राशि को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चूरू एसीबी की टीम ने इस पूरी कारवाई को एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में अंजाम दिया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान टीम में राकेश कुमार मीणा, राजपाल, गिरधारी सिंह, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, भंवरलाल, श्रवण कुमार, प्रदीप और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह शामिल रहे.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार

प्रदेश में ACB की कार्रवाई लगातार जारी

उदयपुर ACB की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी रूप सिंह गुर्जर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह राशि जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रिलीव नहीं करने के बदले में ली थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. इसी तरह प्रदेश के कई अन्य जिलों में भ्रष्टाचारियों पर ACB नकेल कसने में लगी हुई है.

पूर्व में ACB ने भरतपुर डीआईजी के नाम पर रिश्वत लेने वाले आरोपी प्रमोद शर्मा को भी गिरफ्तार किया था. जिसका बीजेपी नेताओं से अच्छा संपर्क बताया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ उसकी फोटो भी सामने आई है.

चूरू. एसीबी टीम ने जिले की राजगढ़ तहसील में घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक को 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसपी अनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, इस मामले में खुड्डी के पूर्व सरपंच ने शिकायत दी थी.

BDO और ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने घूसखोर ग्राम सेवक सुरेंद्र नेहरा और बीडीओ वीरपाल सिंह के कब्जे से 1 लाख 27 हजार रिश्वत की राशि भी बरामद की है. परिवादी ने एसीबी को घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक की शिकायत दी थी. परिवादी ने शिकायत में बताया कि आरोपी 25 लाख के किए गए विकास कार्यों के भुगतान करने की एवज में 5 फीसदी कमीशन के हिसाब से 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

जिस पर चूरू एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने गुरुवार को ग्राम सेवक सुरेंद्र नेहरा के कब्जे से इस रिश्वत की राशि को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चूरू एसीबी की टीम ने इस पूरी कारवाई को एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में अंजाम दिया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान टीम में राकेश कुमार मीणा, राजपाल, गिरधारी सिंह, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, भंवरलाल, श्रवण कुमार, प्रदीप और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह शामिल रहे.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार

प्रदेश में ACB की कार्रवाई लगातार जारी

उदयपुर ACB की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी रूप सिंह गुर्जर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह राशि जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रिलीव नहीं करने के बदले में ली थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. इसी तरह प्रदेश के कई अन्य जिलों में भ्रष्टाचारियों पर ACB नकेल कसने में लगी हुई है.

पूर्व में ACB ने भरतपुर डीआईजी के नाम पर रिश्वत लेने वाले आरोपी प्रमोद शर्मा को भी गिरफ्तार किया था. जिसका बीजेपी नेताओं से अच्छा संपर्क बताया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ उसकी फोटो भी सामने आई है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.