चूरू. वेतन बढोतरी सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर बैंकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते शुक्रवार को जिले में बैंक बंद रहे. बैंक कर्मियों ने लाल घंटाघर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए.
बता दें कि विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों के 9 यूनियन के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, इसलिए अब बैंक सोमवार को खुलेंगे. यानी की बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे.
बैंक कर्मियों की मागें इस प्रकार से हैं -
1. सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग की मांग
2. स्पेशल पे को बेसिक पे में मिलाने की मांग
3. पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग
4. पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग और
5. समान काम के लिए समान वेतन की मांग
मांगे नहीं मानी जाने पर 11 से 13 मार्च तक फिर बंद की चेतावनी
बता दें कि बैंक यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाने पर फिर से आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए यूनियन की ओर से तारीख भी तय कर ली गई है. मांगें नहीं मानी जाने पर 11से 13 मार्च को फिर से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद भी सरकार ने मांगें स्वीकार नहीं की तो दो अप्रैल से अनिश्चितकालीन तक बंद की घोषणा की गई है.