ETV Bharat / state

चूरू: विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, परामर्श शिविर का आयोजन

चूरू जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था. इस मौके पर कैंसर रोग जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं, इस शिविर में भारी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:00 PM IST

Churu News, चूरू की खबर
विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डीबी अस्पताल से जिला कलेक्ट्रेट तक कैंसर रोग जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में शहर की नर्सिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

वहीं, इस रैली को जिला कलेक्टर संदेश नायक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही इस रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर्स के माध्यम से कैंसर के बचाव और इलाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: प्रदेश में विभिन्न जगहों पर निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली

शिविर में हुआ जांच और परामर्श

इस शिविर में डॉ. उत्तम भामू और उनकी टीम ने लोगों की निशुल्क जांच कर उनको परामर्श दिया. साथ ही शिविर में एनसीडी की ओर से भी बीपी, शुगर और दूसरी जांच निशुल्क की गई थी. इस शिविर में लोगों को कैंसर के लक्षण और उसके इलाज के बारे में बताया गया. वहीं, तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसानों की भी जानकारी दी गई. इस शिविर में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.

चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डीबी अस्पताल से जिला कलेक्ट्रेट तक कैंसर रोग जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में शहर की नर्सिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

वहीं, इस रैली को जिला कलेक्टर संदेश नायक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही इस रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर्स के माध्यम से कैंसर के बचाव और इलाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.

पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: प्रदेश में विभिन्न जगहों पर निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली

शिविर में हुआ जांच और परामर्श

इस शिविर में डॉ. उत्तम भामू और उनकी टीम ने लोगों की निशुल्क जांच कर उनको परामर्श दिया. साथ ही शिविर में एनसीडी की ओर से भी बीपी, शुगर और दूसरी जांच निशुल्क की गई थी. इस शिविर में लोगों को कैंसर के लक्षण और उसके इलाज के बारे में बताया गया. वहीं, तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसानों की भी जानकारी दी गई. इस शिविर में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.

Intro:चूरू। विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को चूरू जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में कैंसर रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से पहले डीबी अस्पताल से कैंसर रोग जागरूकता रैली निकाली गई। रैली डीबी अस्पताल से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुचीं। रैली में शहर की नर्सिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
रैली को जिला कलेक्टर संदेश नायक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व बैनर्स के माध्यम से कैंसर के बचाव व इलाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।


Body:: शिविर में जांच कर दिया परामर्श
कैंसर डे के मौके पर डीबी अस्पताल में चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ. उत्तम भामू व उनकी टीम ने लोगों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया। शिविर में एनसीडी की ओर से भी बीपी, शुगर व दूसरी जांच निशुल्क की गई।
शिविर में आने वाले लोगों को कैंसर के लक्षण व इलाज के बारे में बताया गया। वहीं तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसानों की भी जानकारी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने जांच करवाई।


Conclusion:बाइट: प्रेम शंकर शर्मा, जिला समन्वयक, नोन कम्युनिकल डिजीज(एनसीडी) चूरू।
कैंसर डे के मौके पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूकता करने के लिए रैली निकाली गई। डीबी अस्पताल में कैंसर रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.