चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डीबी अस्पताल से जिला कलेक्ट्रेट तक कैंसर रोग जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में शहर की नर्सिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
वहीं, इस रैली को जिला कलेक्टर संदेश नायक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही इस रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और बैनर्स के माध्यम से कैंसर के बचाव और इलाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.
पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: प्रदेश में विभिन्न जगहों पर निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली
शिविर में हुआ जांच और परामर्श
इस शिविर में डॉ. उत्तम भामू और उनकी टीम ने लोगों की निशुल्क जांच कर उनको परामर्श दिया. साथ ही शिविर में एनसीडी की ओर से भी बीपी, शुगर और दूसरी जांच निशुल्क की गई थी. इस शिविर में लोगों को कैंसर के लक्षण और उसके इलाज के बारे में बताया गया. वहीं, तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसानों की भी जानकारी दी गई. इस शिविर में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.