चूरू. जिले के लोहिया महाविद्यालय में नो मास्क नो एंट्री जागरूकता पखवाड़े के तहत महाविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं में जागरूकता का संदेश दिया गया. साथ ही स्टिकर विमोचन और वितरण का कार्यक्रम रखा गया. महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप पूनियां ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जब तक कोई प्रभावी उपचार या वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क ही सबसे प्रभावी उपचार है.
इसलिए महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नो मास्क नो एंट्री स्टिकर का विमोचन कर वितरण किया गया और महाविद्यालय परिसर में खड़े वाहनों और दीवारों पर स्टीकर लगाए गए. उन्होंने बताया कि जागरूकता पखवाड़े के तहत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों से महाविद्यालय में परीक्षा के लिए बिना मास्क आने वाले परीक्षार्थियों में बहुत ज्यादा कमी आयी है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: संत के साथ मारपीट को लेकर संत समाज में गुस्सा व्याप्त
स्टिकर के विमोचन के पश्चात महाविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवक, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट रोवर्स ने महाविद्यालय में आने वाले समस्त वाहनों पर नो मास्क नो एंट्री का स्टिकर लगाया. बता दे कि इससे पहले महाविद्यालय परिसर में कॉलेज के प्रोफेसरों ने गांधीगिरी दिखाते हुए बिना मास्क आने वाले विद्यार्थियों को गुलाब का फूल भेंट कर कोरोना एडवाइजरी की पालना की विनती की थी