चूरू. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को जन सुविधा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान जिला कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह की तैयारियों को लेकर बैठक को संबोधित किया.
पढ़ें: स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के
मीटिंग में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि 9 अगस्त से शुरू हो रहे अगस्त क्रांति सप्ताह को जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाए. जिला एवं उपखंड स्तर पर भी सभी कार्यक्रमों की समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए.
जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ब्लाक वार समीक्षा करते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर रचनात्मक लोगों को इन कार्यक्रमों से जोड़ें. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आयोजन सुनिश्चित करें और कार्य योजना तैयार कर जिला स्तर पर भेजवाएं.
होंगे ये कार्य्रकम
बता दें कि अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 9 अगस्त को जिला एवं ब्लाक स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति के पास 150 वृक्ष लगाकर गांधी वाटिका का निर्माण और वृक्षारोपण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से 'भारत छोड़ो आंदोलन' पर विचार गोष्ठी की जाएगी. इसके बाद दूसरे दिन 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अंतर्गत जिला एवं उपखंड स्तर पर सामाजिक दूरी का खयाल रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई का कार्य एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड के साथ मिलकर किया जाएगा.
वहीं तीसरे दिन 11 अगस्त को जिला एवं उपखंड स्तर पर सभी वर्गों की भागीदारी के साथ सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा. चौथे दिन 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को जोड़ते हुए आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता का आयोजन किया जाएगा. पांचवें दिन 13 अगस्त को 150 कोरोना वारियर्स महिलाओं, डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा. छठे दिन 14 अगस्त को गौशाला में ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होगा. 15 अगस्त को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.