चूरू. जिले में साइबर अपराधी हर रोज ठगी के नए तरीके ईजाद कर अपने जाल में लोगों को फास रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने यूजर की फेसबुक आईडी हैक कर, ठगी का नया तरीका ईजाद किया है. साइबर ठगों के इस जाल तक खाकी भी पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है.
हालांकि पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से इन साइबर अपराधियों तक पहुंचने का रास्ता अख्तियार कर रही है. यहां साइबर ठगों ने शहर के एक निजी विद्यालय के संचालक को अपना शिकार बनाया है. हैकर ने फेसबुक आईडी हैक कर, यूजर के मैसेंजर से उसकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को जरूरी मदद का हवाला देते हुए 20 -20 हजार रुपए की मांग की.
पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान
ठगी के इस प्रयास का खुलासा तब हुआ जब रिश्तेदारों और परिचित लोगों ने पीड़ित के पास कॉल किया. आईडी हैक होने का पता लगने के बाद शहर के ही वार्ड नंबर 44 के लक्ष्मीकांत ओझा ने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साइबर ठगों के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की.
बता दें कि शहर में इससे पहले भी फेसबुक हैक कर ठगी के प्रयास के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन पुलिस इन साइबर ठगों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है.