रतनगढ़ (चूरू). कस्बे में मंगलवार को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और टीम के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया.
जानकारी अनुसार तहसील के गांव कादिया में बुधवार शाम झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने एक टीम पहुंची. जहां प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने चिकित्सक का पक्ष लेते हुए हमला बोल दिया और टीम के लोगों पर पत्थरबाजी की. इस दौरान नरेगा की महिलाओं ने भी एकत्रित होकर अधिकारियों के साथ मारपीट का प्रयास किया.
यह भी पढे़ं- बलौदा गांव में फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर एसडीएम गौरव सैनी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ड्रग इंस्पेक्टर चंद्र कांत शर्मा ने बताया, कि कादिया में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने हमारे साथ मारपीट करने का प्रयास किया. इस घटना की हम रतनगढ़ पुलिस थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाएंगे.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया. ग्रामीणों का कहना है, कि इस गांव में इस चिकित्सक का उपचार हमारे लिए सही है.