चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 24 में सोमवार को हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वार्ड संख्या 24 के एक किशोर ने 4 नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ मारपीट कर फायरिंग करने का कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, पुलिस को वारदात स्थल से 2 खाली कारतूस भी मिले हैं. मामले के अनुसार 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ चूरू मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के चौराहे पर खड़ा था. इसी दौरान आरोपी प्रद्युमन सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सैनी और संदीप कायदान सहित 4 अन्य लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें- सवाई माधोपुरः चंबल में कूदी दुल्हन का शव 33 घंटे बाद मिला
पीड़ित ने बताया कि मारपीट में 16 वर्षीय किशोर सहित एक युवक घायल हो गया. इसके बाद दोनों मौके से भागकर बचने का प्रयास किया और वार्ड संख्या 24 की तरफ आ गए, जहां आरोपियों ने उनका पीछा कर हथियार दिखाकर फायरिंग की. गनीमत रही की फायरिंग के दौरान दोनों युवक बच गए और मौके पर कुछ लोगों के आ जाने से आरोपी मौके से भाग निकले.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि पुलिस को मौके से 2 खाली कारतूस भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341,143, 336 और 307 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कच्छावा ने बताया कि जिन 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, इन सभी का आपराधिक रिकार्ड है और इनमें एक आरोपी संदीप कायदान कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है.