चूरू. सादुलपुर तहसील के गांव थिरपाली बड़ी के पैरा एथलीट अर्जुन सिंह जांगिड़ ने इटली में 7 मई को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक (Arjun Singh Jangid of Rajasthan Won Gold Medal) हासिल कर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है. पैरा ओलंपिक में तीन बार हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया के बाद अर्जुन सिंह ने यह कीर्तिमान हासिल किया है. इस उपलब्धि पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर अर्जुन सिंह को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
एडवोकेट विक्रम पाल जांगिड़ ने बताया कि चूरू जिला उद्योग विभाग में सेवारत अर्जुन सिंह ने जसोलो (इटली) में चल रही पैरा ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है. थिरपाली बड़ी निवासी राजबाला राजूराम जांगिड़ के पुत्र अर्जुन सिंह पूर्व में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. उनकी प्रतिभा के आधार पर ही उन्हें खेल कोटे से उद्योग विभाग में सेवा का अवसर मिला.
पायलट ने ट्वीट कर दी बधाई : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने (Sachin Pilot Congratulated Arjun Singh) अर्जुन सिंह को बधाई दी है. पायलसट ने ट्वीट कर कहा, 'चूरू जिले के थिरपाली बड़ी गांव के प्रतिभाशाली पैरा-एथलीट अर्जुन सिंह जांगिड़ ने इटली में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स-2022 में लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वभर में देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है. इस उपलब्धि के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.'
पढ़ें : मेडलमैन देवेंद्र झाझड़िया : आसान नहीं था टोक्यो का सफर...जोहड़ पर लकड़ी के भाले से किया करते थे अभ्यास