चुरु. जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य में बड़े आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए जहां अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया है वहीं पर्यटकों को भी कश्मीर से लौटने को कहा गया है. अमरनाथ यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ऐसे में जम्मू कश्मीर से अमरनाथ यात्री वापस अपने घरों की ओर लौटने शुरू हो गए हैं.
चूरू से जहां कुछ लोग अमरनाथ यात्रा पर गए हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कि मेडिकल टीम में है. ईटीवी भारत से बातचीत में अमरनाथ यात्रा पर मेडिकल टीम के साथ गई नर्स कनिका पूनिया के पिता एडवोकेट सुभाष पूनिया का कहना है कि आतंकवादी घटनाओं की आशंका के चलते यह यात्रा बीच में रोकी गई है. ऐसे में अमरनाथ यात्रा या तो फिर से शुरू हो सकती है लेकिन आतंकवाद हर हाल में खत्म होना चाहिए.
यह भी पढे़- सोना फिर चमका, जयपुर सर्राफा बाजार में 36 हजार के पार पहुंची कीमतें
सुरक्षा बलों की ओर से अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिलने के बाद सरकार ने यात्रा रोकने का फैसला किया है. ऐसे में 15 अगस्त तक चलने वाली यात्रा बीच में ही रोक दी गई है. एकाएक यात्रा रोकने से कुछ यात्रियों ने चिंता भी जताई है वहीं कुछ लोग जिनका वापस लौटने का टिकट रिजर्वेशन था लेकिन उन्हें बीच में ही लौटना पड़ेगा.
कनिका पूनिया के पिता एडवोकेट सुभाष पूनिया ने बताया कि कनिका से फोन पर बात हुई थी. वहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए जितने भी टेंट हैं वह सब वहां से हटा दिए गए हैं और नकदी प्राप्त करने के लिए जो कुछ एटीएम थे वह भी वहां पर हटा ले गए हैं. मेडिकल कैंप अभी भी वहां पर लगा हुआ है.