चूरू. छात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीएएसएफआई) ने कलेक्ट्रेट के सामने अम्बेडकर स्मारक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रतनगढ़ के निजी आईटीआई कॉलेज पर एससी/एसटी स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति में धांधली करने का आरोप लगाया है.
संगठन के जिला प्रभारी एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि आईटीआई कॉलेज के संचालकों ने 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति फर्जी तरीके से अपने खातों में जमा कर ली हैं. छात्रों ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें: देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, ससुरालवालों ने पीड़िता पर ही लगाया डायन होने का आरोप
छह महीने पहले एफआईआर दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के एडवोकेट वर्मा ने बताया कि इस संबंध में रतनगढ़ पुलिस थाने में तीन अप्रैल को एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. निजी संस्थान पर आरोप लगाया गया है कि स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप की राशि को संस्थान के संचालकों ने फर्जी तरीके से अपने या परिचितों के खाते में डलवा लिया. छात्रवृत्ति के लिए बैंकों में फर्जी अकाउंट भी खुलवाए गए. इस मामले में 3 अक्टूबर को जिला स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: CM की जन सुनवाई से लौट रही महिला कांग्रेस महासचिव को 'कुत्ते' ने काटा
3 अक्टूंबर को होगा बड़ा आंदोलन
जिला प्रभारी एडवोकेट ओम प्रकाश वर्मा का कहना है कि निजी आईटीआई कॉलेज में एससी-एसटी के स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से अपने ही खाते में जमा करवा लिया है और इसके लिए कई फर्जी अकाउंट भी खोले गए है. इसको लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर संगठन की ओर से 3 अक्टूबर को जिला स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा.
आईटीआई कॉलेज के स्टूडेंट्स दिनेश कुमार का कहना है कि प्रथम वर्ष में तो स्कॉलरशिप उनके खाते में आ गई. लेकिन दूसरे साल से स्कॉलरशिप का आना बंद हो गया. इसको लेकर संस्थान के संचालकों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसको लेकर छह महीने पहले एफआईआर दर्ज करा दी गई है लेकिन अब तक हमारी राशि अटकी हुई हैं.