चूरू. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का शनिवार को चूरू में व्यापक असर देखा गया. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस की गाड़ियां गस्त करती नजर आईं. बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों के चालान काटे. अब सरकार द्वारा आमजन से की गई अपील का असर भी दिखने लगा है.
इससे पहले जन अनुशासन पखवाड़े में लोगों की शहर में अधिक आवाजाही देखी गई, लेकिन शनिवार से सोमवार सुबह 5 बजे लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का यहां व्यापक असर देखा गया. वहीं शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस नाकों पर पुलिस की सक्रियता देखी गयी और सीओ सिटी और उपखंड अधिकारी ने शहर का दौरा कर वीकेंड कर्फ्यू का जायजा लिया.
ददरेवा व मिठड़ी पट्टा कंटेनमेंट जोन घोषित
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर ने ग्राम मिठड़ी पट्टा, ददरेवा में वार्ड संख्या 5 में 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, वार्ड संख्या 2 में 8 व्यक्ति और वार्ड संख्या 4 में 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए, जिसके बाद इस पूरे इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के समस्त निवासी घरों में ही रहेंगे. कोई भी व्यक्ति ना तो बाहर से इस क्षेत्र में आ सकेगा और ना ही इस क्षेत्र से बाहर जा सकेगा. चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, एंबुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्य आदेश की पालना में वहां जाने के लिए अनुमत है. उनके अतिरिक्त व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन से संबंधित गाइडलाइन की प्रति उपलब्ध करवाई जाएगी.