चूरू. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है. फिलहाल 3 ही एक्टिव केस हैं. 14 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 1 की मौत हुई है. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 9 और 17 में सूरत से लौटे 2 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्वे कर रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 118 टीमों ने 31 सुपरवाइजर की अगुवाई में घर-घर जाकर सर्वे किया.
बीसीएमओ डॉ. एहसान गुरु ने बताया कि सोमवार को 118 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के 6,687 घरों के 43,059 लोगों का सर्वे किया. इनमें से 83 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए. चूरू शहर के 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को 3 जोन में बांटा गया है. हर एक जोन का प्रभारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है.
बता दें कि रविवार को भी 6,637 घरों के 43,865 लोगों का सर्वे किया गया था. इसके अलावा 57 लोगों को कोविड-19 का संदिग्ध मानते हुए सैम्पल लिया गया था.
यह भी पढ़ें- हजारों प्रवासियों को राजस्थान की सीमा पर रोकने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मंगलवार हो सकती है सुनवाई
सर्वे रजिस्टर में बढ़ाया नया कॉलम
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा जो सर्वे किया जा रहा है. इसमें एक कॉलम बढ़ाया गया है. जहां अब तक सर्वे टीम घर के सदस्यों की संख्या और सर्दी जुखाम जैसे लक्षण पता कर फोन नंबर लेती थी. तो अब एक कॉलम बढ़ाया गया है. जिसमें यह पूछा जाएगा कि घर में रेड जोन एरिया से कौन आया है.