चूरू. जिला मुख्यालय पर मानव तस्कर विरोधी यूनिट की टीम की ऑपरेशन आशा अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही. टीम ने यहां चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 14 वर्षीय बालक का सर्विस स्टेशन से रेस्क्यू किया है.
आरोपी सर्विस स्टेशन संचालक 14 वर्षीय बालक से मजदूरी करवा रहा था. जिसके खिलाफ शहर के कोतवाली थाना में टीम ने मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं टीम की लगातार दूसरे दिन शहर में कार्रवाई से बालश्रम करवाने वालों में हड़कंप मचा है. टीम ने गुरुवार को यह कारवाई शहर के भर्तिया रोड पर स्थित ओम सर्विस स्टेशन पर की. जहां 14 वर्षीय बालक के कलम पकड़ने वाले हाथों में आरोपी सर्विस स्टेशन संचालक ने औजार थमा रखे थे.
पढ़ेंः उदयपुर: मानव तस्करी यूनिट ने 7 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
मानव तस्कर विरोधी यूनिट टीम के प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि टीम का यह अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा. ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत कार्रवाई का यह अभियान 1 अगस्त को शुरू हुआ था जो 31 अगस्त तक जारी रहेगा. इससे पहले टीम ने ऑपरेशन मासूम के तहत कार्रवाई की थी और ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत गुरुवार को यह दूसरी कार्रवाई है. टीम प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत अब तक 2 मासूमों को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया है.