ETV Bharat / state

चूरू में आबकारी निरोधक दल की अवैध और हथकढ़ शराब पर कार्रवाई, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप - चूरू में अवैध शराब पर कार्रवाई

प्रदेश में 16 जनवरी से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत चूरू आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले में अवैध और हथकढ़ शराब की बरामदगी के लिए कई जगह छापेमारी की है.

action on illegal and handcuffed liquor in churu
चूरू में आबकारी निरोधक दल की अवैध और हथकढ़ शराब पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:33 AM IST

चूरू. भरतपुर में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत मामले के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार हरकत में आई है. प्रदेश में 16 जनवरी से 15 दिवसीय विशेष अभियान चला अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत चूरू आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक विकास कुमार और प्रहराधिकारी रणवीर सिंह ने आबकारी निरोधक दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले में अवैध और हथकढ़ शराब की बरामदगी के लिए कई जगह छापेमारी की है.

टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए गांव खंडवा में चार बोतल अवैध हथकढ़ शराब जब्त की और 200 लीटर वाश नष्ट किया. इसी प्रकार टीम ने कारवाई करते हुए गांव बुंटिया में 48 पव्वे ढोला मारू देशी शराब राजेश कुमार के घर से बरामद किए और वार्ड संख्या 50 सांसी बस्ती बुंटिया रोड चूरू के बीहड़ में आठ कार्टूनों से 384 पव्वे ढोला मारू अवैध देशी शराब जब्त की है. कारवाई के बाद आबकारी अधिनियम में आरोपियों के खिलाफ आबकारी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें- जालोर: जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी... करंट लगने से 8 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल

बता दें कि भरतपुर में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला था और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. जहरीली शराब के सेवन से मौत का मामला सामने आते ही विपक्ष भी गहलोत सरकार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहा था. ऐसे में अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए गए इस अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.

चूरू. भरतपुर में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत मामले के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार हरकत में आई है. प्रदेश में 16 जनवरी से 15 दिवसीय विशेष अभियान चला अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत चूरू आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक विकास कुमार और प्रहराधिकारी रणवीर सिंह ने आबकारी निरोधक दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले में अवैध और हथकढ़ शराब की बरामदगी के लिए कई जगह छापेमारी की है.

टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए गांव खंडवा में चार बोतल अवैध हथकढ़ शराब जब्त की और 200 लीटर वाश नष्ट किया. इसी प्रकार टीम ने कारवाई करते हुए गांव बुंटिया में 48 पव्वे ढोला मारू देशी शराब राजेश कुमार के घर से बरामद किए और वार्ड संख्या 50 सांसी बस्ती बुंटिया रोड चूरू के बीहड़ में आठ कार्टूनों से 384 पव्वे ढोला मारू अवैध देशी शराब जब्त की है. कारवाई के बाद आबकारी अधिनियम में आरोपियों के खिलाफ आबकारी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें- जालोर: जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी... करंट लगने से 8 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल

बता दें कि भरतपुर में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला था और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. जहरीली शराब के सेवन से मौत का मामला सामने आते ही विपक्ष भी गहलोत सरकार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहा था. ऐसे में अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए गए इस अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.