चूरू. राज्य के चिकित्सा, स्वास्थ्य और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि प्रदेश में सड़क हादसों की बड़ी वजह जहां चालक की खुद की लापरवाही है तो वहीं नियमों का पालन नहीं करने से भी सड़क हादसे हो रहे हैं.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की वजह से भी रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. इसको लेकर सरकार चिंतित है और परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की कोशिश है कि ऐसे हादसों पर रोक लग सके. इसको लेकर काम किया जा रहा है.
सरकार के प्रयासों से आने वाले समय में सड़क हादसों में कमी आएगी. गर्ग ने मंगलवार को चूरू सर्किट हाउस में राज्य में बढ़ रहे सड़क हादसों पर इटीवी भारत की ओर से किए गए सवाल पर यह जवाब दिया.
ब्लॉक ब्लॉक स्तर पर खुलेगी नंदी शाला
प्रभारी मंत्री गर्ग का कहना है कि बेसहारा पशुओं की वजह से होने वाले एक्सीडेंट में आने वाले समय में काफी कमी आएगी. इसको लेकर सरकार बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर प्रत्येक ब्लॉक स्तर में नंदी शाला खोलेगी. प्रदेश में नई गोशालाएं भी खोली जाएंगी.
पढ़ें- पीड़ित को लाभान्वित करने के प्रति सरकार गंभीरः सुभाष गर्ग
परिवहन विभाग और पुलिस ने लिया है एक्शन
मंत्री का कहना है कि हाल ही में हुए सड़क हादसों के मामले में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने एक्शन भी लिया है. कई जगह कार्रवाई भी की है. प्रभारी मंत्री का कहना है कि सड़क हादसों में कमी हो इसके लिए सरकार सजग है. लेकिन इसकी बड़ी वजह खुद की लापरवाही और यातायात के नियमों का पालन नहीं करना भी है. बेसहारा पशुओं के लिए नंदीशाला खोली जाएंगी. इसके बाद में इस प्रकार के एक्सीडेंट में कमी आएगी.