चूरू. प्रदेश में एक बार फिर खाकी की छवि दागदार हुई है. जहां राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी को एसीबी जयपुर की टीम ने 45 हजार की रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रतनगढ़ पुलिस थाने का सीआई 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जयपुर एसीबी टीम के एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार शाम यह कार्रवाई रतनगढ़ पुलिस थाने में थाना अधिकारी रिश्वत की राशि प्राप्त कर रहे थे. उसी वक्त उन्हें रंगे हाथों पकडा़ गया.
एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने एन डी पीएस एक्ट में जब्त ट्रक को कोर्ट से छुड़वाने की मदद की एवज में यह राशि मांगी थी. जिस पर परिवादी से 45हजार रुपये लेते हुए सीआई हरजिंदर को गिरफ्तार किया है. वहीं कार्यवाही के दौरान सीआई हरजिंदर सिंह के सरकारी आवास से 7लाख 35 हजार रुपये की नगद राशि भी बरामद कर जब्त की.
पढ़ें: अरुण जेटली AIIMS में भर्ती, मोदी-शाह-राजनाथ ने ली जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी जयपुर की टीम ने एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में एसीबी की कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में पंजाब के एक ट्रक को छोड़ने के मामले में उक्त राशि ली थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि 21 जून 2019 को एक पंजाब नंबर का ट्रक भरकर मेगा हाईवे पर जा रहा था.
उप निरीक्षक इंद्रलाल शर्मा ने नाकाबन्दी के दौरान पकड़ा था. पंजाब के मोगा निवासी लवप्रीत सिक्ख को पकड़ा था और उसके पास 16 किग्रा 200 ग्राम डोडा पोस्त पकड़ा था. उक्त आरोपित की मां हरजिंदर कौर ने बताया कि पूर्व में 35 हजार ले लिए थे और अब कोर्ट से ट्रक छुड़ाने में मदद के नाम पर 45 हजार और मांगे थे.
पढ़ें: कोलायत के भूमिहीन किसानों को जल्द मिलेगी कृषि भूमि : मंत्री भंवर सिंह भाटी
आईजी दिनेश एम एन के पास उक्त महिला पेश हुई और इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया. सीआई के सरकारी आवास पर 7लाख 35 हजार की अतिरिक्त राशि भी जब्त की गई. इस कार्यवाही में कुल 5 घंटे का समय लगा. इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के अलावा पुलिस उपाधीक्षक व सात अन्य कार्मिक थे.