ETV Bharat / state

चूरू में एसीबी की कार्रवाई, पारिवारिक न्यायालय का चपरासी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB action in Churu

चूरू और बीकानेर एसीबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पारिवारिक न्यायालय के चपरासी को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि परिवादी के पति के खिलाफ कोर्ट से वारंट निकलवाने और कुर्की की कार्रवाई करवाने की एवज में ले रहा था.

Action of Churu and Bikaner ACB,  Peon of Churu family court arrested
चूरू में एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:16 PM IST

चूरू. जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पारिवारिक न्यायालय के चपरासी भगवती सैनी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चूरू और बीकानेर एसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की गिरफ्त में आया चपरासी पारिवारिक न्यायालय के जज की गाड़ी का ड्राइवर भी बताया जा रहा है.

चूरू में एसीबी की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आरोपी भगवती सैनी रिश्वत की यह राशि भरण पोषण के एक मामले में परिवादी के पति के खिलाफ कोर्ट से वारंट निकलवाने और कुर्की की कार्रवाई करवाने की एवज में ले रहा था. बीकानेर एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि सूरतगढ़ की परिवादी सोनिया की शादी सरदारशहर के युवक के साथ हुई थी. इसका मामला पारिवारिक न्यायालय में चल रहा था.

पढ़ें- राजसमंदः 10 साल पहले हेराफेरी के मामले में केलवाड़ा पुलिस ने 12 आशा सहयोगिनियों को किया गिरफ्तार

न्यायाधीश ने उक्त मामले में पीड़िता की बेटी के भरण-पोषण के लिए 5 हजार रुपए प्रति महीने और पीड़ित विवाहिता की प्रत्येक पेशी के लिए 2500 रुपए भरण-पोषण के लिए देने के आदेश दिए थे. लेकिन परिवादी विवाहिता के पति ने भुगतान नहीं किया और यह राशि कुल 5 लाख रुपए जमा हो गई. इस पर आरोपी भगवती सैनी ने भुगतान करवाने और कोर्ट से पति के खिलाफ वारंट निकलवाने और कुर्की की कारवाई करवाने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

इसके बाद पीड़ित विवाहिता ने चूरू एसीबी में मामले की शिकायत की. एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान आरोपी भगवती सैनी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ले ली. इसके बाद 90 हजार रुपए गुरुवार को देने की डील हुई. पीड़िता ने गुरुवार को आरोपी को 40 हजार की रिश्वत दी, तभी एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

चूरू. जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पारिवारिक न्यायालय के चपरासी भगवती सैनी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चूरू और बीकानेर एसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की गिरफ्त में आया चपरासी पारिवारिक न्यायालय के जज की गाड़ी का ड्राइवर भी बताया जा रहा है.

चूरू में एसीबी की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आरोपी भगवती सैनी रिश्वत की यह राशि भरण पोषण के एक मामले में परिवादी के पति के खिलाफ कोर्ट से वारंट निकलवाने और कुर्की की कार्रवाई करवाने की एवज में ले रहा था. बीकानेर एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि सूरतगढ़ की परिवादी सोनिया की शादी सरदारशहर के युवक के साथ हुई थी. इसका मामला पारिवारिक न्यायालय में चल रहा था.

पढ़ें- राजसमंदः 10 साल पहले हेराफेरी के मामले में केलवाड़ा पुलिस ने 12 आशा सहयोगिनियों को किया गिरफ्तार

न्यायाधीश ने उक्त मामले में पीड़िता की बेटी के भरण-पोषण के लिए 5 हजार रुपए प्रति महीने और पीड़ित विवाहिता की प्रत्येक पेशी के लिए 2500 रुपए भरण-पोषण के लिए देने के आदेश दिए थे. लेकिन परिवादी विवाहिता के पति ने भुगतान नहीं किया और यह राशि कुल 5 लाख रुपए जमा हो गई. इस पर आरोपी भगवती सैनी ने भुगतान करवाने और कोर्ट से पति के खिलाफ वारंट निकलवाने और कुर्की की कारवाई करवाने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

इसके बाद पीड़ित विवाहिता ने चूरू एसीबी में मामले की शिकायत की. एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान आरोपी भगवती सैनी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ले ली. इसके बाद 90 हजार रुपए गुरुवार को देने की डील हुई. पीड़िता ने गुरुवार को आरोपी को 40 हजार की रिश्वत दी, तभी एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.