चूरू. जिले में आए दिन महिलाओं की खरीद-फरोख्त की खबरें सामने आ रही है. एक बार फिर कोलकाता से खरीद कर लाई गई महिला से 2 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने महिला को खरीदकर शादी की. पीड़िता ने महिला थाना चूरू में मामला दर्ज करवाया है.
चूरू के महिला थाने में रविवार को फिर मानव तस्करी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां कोलकाता की महिला को खरीद कर जबरन शादी की गई और 2 साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया. इतना ही नहीं बेटे की चाहत में आरोपियों ने महिला के गर्भवती होने पर दवाइयां देकर उसका अबॉर्शन तक करवा दिया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता का चूरू के राजकीय भर्तियां अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.
पढ़ें: RCA चुनाव 22 सितंबर को, सीपी जोशी गुट ने घोषणा को बताया अवैध...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 साल पहले कोलकाता के मुन्ना राम के शख्स ने साजिश रचकर कोलकाता की 28 साल की महिला को चूरू के गांव कड़वासर के जगदीश शर्मा को पैसे लेकर बेच दिया. आरोपी ने महिला को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और मारपीट कर जबरन उससे बलात्कार किया. यह सिलसिला 2 वर्ष तक चलता रहा. आरोप है कि इस दौरान जब महिला गर्भवती हुई तो आरोपी जगदीश ने अपनी भाभी के साथ मिलकर दवा देकर उसका अबॉर्शन करवा दिया.
इससे पहले आरोपी ने महिला की जांच करवा कर यह जान लिया कि उसके गर्भ में बेटी है. किसी तरह महिला आरोपी के चंगुल से निकलकर महिला थाना पहुंची जहां उसने पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी.