तारानगर (चूरू). पुलिस ने साहवा तिराहे पर मोटरसाइकिल पर गांजा ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजे जब्त किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ गठित टीम ने की कार्रवाई की. इसके तहत राजगढ़ साहवा सर्किल पर पुलिस ने मोटरसाइकिल से ले जा रहे 1 किलो 150 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही दिल्ली निवासी साहिल नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु अभियान के तहत साहवा तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई की गई.
थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि साहवा तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान राजगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती नजर आई. जो पुलिस नाकेबंदी देख चालक मोटरसाइकिल को वापस मोड़ राजगढ़ की तरफ भागने लगा. वहीं शक होने पर पुलिस ने मोटरसाइकिल का पीछा किया.
यह भी पढ़ें. चूरू के मेन बाजार में जर्जर इमारत दे रही हादसों को न्योता, प्रशासन ने सिर्फ बेरिकेड्स लगाकर पल्ला झाड़ा
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली. उसके पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा मिला. इस पर पुलिस ने गांजा व मोटरसाइकिल जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया. युवका का नाम साहिल पुत्र मलजुम हुसैन बताया जा रहा है. वहीं इसकी जांच साहवा थानाधिकारी गोविंद सिंह के सुपुर्द कर दी गई है.