चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील में प्रेम-प्रसंग के कारण एक युवक के परिवार के साथ मारपीट की गई. हमले में युवक के भाई और पिता सहित 6 लोग घायल हो गए. परिजनों का आरोप है कि लड़का-लड़की साथ रह रहे थे, इस कारण लड़की के परिजनों ने मारपीट की है.
बताया जा रहा है कि सरदारशहर में रहनेवाला एक युवक नजदीक के गांव की युवती से प्रेम करता था. जिसके बाद दोनों रजामंदी से साथ रह रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पहले भी दोनों चूरू एसपी से सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. वहीं, 15 जून को दोनों सूरतगढ़ से सरदारशहर आए थे. ऐसे में लड़की पक्ष को भनक लग गई. जिसके बाद पिकअप में सवार होकर कुछ लोग आए और घर में सो रहे लोगों के ऊपर हमला बोल दिया. इस दौरान लड़का और लड़की ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन बेरहमी से हुई इस मारपीट में युवक के भाई और परिवार के कुछ लोगों को काफी चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें. हैवानियत की हद पार: भरतपुर में नाबालिग के साथ 3 दिनों तक होता रहा सामूहिक दुष्कर्म
हालांकि, युवती की रिपोर्ट पर सरदारशहर थाने में 14 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है. साथ ही घर में रखी नकदी लूट का मामला दर्ज करवाया गया है.