चूरू. शहर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग दोनों सकते में है, हालांकि युवक को गत दिनों ही चिकित्सा विभाग की टीमो ने क्वॉरेंटाइन कर दिया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार देर रात को कोरोना पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए शख्स को रविवार सुबह बीकानेर पीबीएम अस्पताल उपचार के लिए भेजा जाएगा. युवक शहर की ही एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाता था. उसी मस्जिद में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जलसे में शामिल होकर लौटे जमाती ठहरे थे.
पढ़ेंः पूर्व मंत्री सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा टैंकर लेकर पहुंचे बानसूर
बता दे कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जलसे में शामिल होकर चूरू लौटे 17 जमातियों में से दस जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जमात से जुड़े यह लोग चूरू और सरदारशहर में पाए गए थे. वहीं जमात से जुड़े इन सभी दस लोगों की अब रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आई है.
अलर्ट मोड पर प्रसाशन...
इधर चूरू जिला प्रसाशन जमात से जुड़े जब सात लोग चूरू और सरदारशहर से कोरोना पॉजिटिव आए थे, तभी से प्रसाशन अलर्ट मोड पर है. इसके बाद से ही जिला प्रसाशन ने यहां आगामी आदेश तक चूरू और सरदारशहर में कर्फ़्यू लगा दिया था. तभी से चिकित्सा विभाग का चूरू और सरदारशहर में युद्ध स्तर पर घर घर सर्वे अभियान चल रहा था.
पढ़ेंः दूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित
वहीं कोरोना पॉजिटिव आया युवक शहर के वार्ड संख्या 41 का निवासी हैं, जिसे चिकित्सा विभाग की टीमों ने गत दिनों ही क्वॉरेंटाइन कर रखा था. चिकित्सा विभाग की टीमों ने शहर के मरकज मस्जिद के आस-पास के इलाके में दिन और रात एक कर रखे हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जमात से जुड़े लोग कहा कहा गए थे. बहरहाल पिछले सभी 11 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगिटिव आई है.