सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर तहसील स्थित बिल्यूबास रामपुरा के एक गौशाला में 83 गायों के मरने का मामला सामने आया है. गांव में स्थित श्रीराम गोशाला में 83 गायों की जहरीला चारा खाने से दर्दनाक मौत हो गई है. मौके पर पशुपालन, चिकित्सा विभाग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.
जानकारी के अनुसार मौत का सिलसिला शुक्रवार को शाम शुरू हुआ, जो शनिवार को शाम तक जारी रहा. शुक्रवार को रोज की तरह गोशाला के कर्मचारियों ने गोवंश को चारा डाला और पानी पिलाया. इसके बाद दोपहर 3 बजे गोवंश के मुंह में झाग आने लगा और वे जमीन पर गिरने लगी. इसके बाद गोशाला के पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों की सूचना दी. सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उपचार शुरू किया. लेकिन अब तक 83 गायों की मौत हो गई है.
पढ़ें- चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर
फिलहाल, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. केसरी चन्द्र गौशाला में गायों के इलाज में जुटे हुए हैं. तहसील के सभी डॉक्टरों को गौशाला में इलाज के लिए बुलवा लिया गया है. साथ ही चूरू से भी पशुपालन विभाग की चिकित्सा टीम दवा के साथ गौशाला में गायों का इलाज कर रही है. बता दें कि गौशाला के अंदर कुल 472 गायें हैं, जिनमें से करीब 250 गायें गौशाला के एक हिस्से में थी. इस हिस्से में उपस्थित गायों की शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई और देखते ही देखते 83 गायों की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची उपखंड अधिकारी रीना छिंपा ने कहा कि मौत की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चला है. गायों के लिए गौशाला में उपलब्ध चारा और पानी के सैंपल लिए गए हैं, इसके बाद ही पता चल पाएगा कि गायों की मौत की वजह चारा पानी रहा या अन्य कोई वजह है. मामले में डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने गौशाला के अध्यक्ष से पूरी रिपोर्ट मांगी है.