चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रतननगर थानांतर्गत गांव जसरासर में शुक्रवार को 2 पक्षों में मामूली विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्ष के 8 लोग घायल हो गए. खूनी संघर्ष में धारधार हथियारों के बाद खून से सने घायलों को गम्भीर अवस्था में ग्रामीणों ने चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया.
अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी रतननगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रतननगर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली. जानकारी अनुसार गांव जसरासर के एक ही समुदाय के 2 पक्षों में एक दिन पहले किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था, उसी बात को लेकर शुक्रवार को गांव में दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने हो गए और एक दूजे के खून के प्यासे हो गए.
पढ़ें- अजमेरः मारपीट मामले में डॉक्टर एसोसिएशन ने SP से की मुलाकात, जल्द कार्रवाई की मांग
अस्पताल में उपचाराधीन युवक ने बताया कि गांव के ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियों, पत्थरों और सरियों, धारधार हथियारों से हमला बोल दिया, जिसमें 2 बुजुर्ग सहित कुल 8 लोग इस खूनी संघर्ष में घायल हो गए. बहरहाल पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है.