चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 8 नए लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
पढ़ें: झालावाड़ में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1384
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि 1,078 सैंपल की रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सुजानगढ़ तहसील के 3, राजगढ़ के 3, रतनगढ़ के 1 और सरदारशहर के 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 109 एक्टिव केस हैं और 765 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग ने अपनी सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है, जो फील्ड में लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सैंपलिंग और सर्वे का कार्य कर रही हैं.
पढ़ें: बाड़मेर: जिला कारागृह में कोरोना विस्फोट, एक साथ सामने आए 46 कोरोना पॉजिटिव केस
डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने कहा कि जिले में एक कार शोरूम के 24 कार्मिकों के एक साथ कोरना पॉजिटिव आने के बाद सर्वे का कार्य शुरू करवाया गया था. जिले में अब तक 46,731 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में 12, 597 घरों का सर्वे हो चुका है. चिकित्सा विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों ने संयुक्त रूप से 23 अगस्त को 3743 घरों का सर्वे किया. इसके बाद 24 अगस्त को 4450 घरों का सर्वे किया और 25 अगस्त को 4404 घरों का सर्वे किया गया.
राजस्थान में अब तक की गई 21,66,744 लोगों की सैंपलिंग
राजस्थान में अब तक कोरोना जांच के लिए 21,66,744 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 1370 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है. फिलहाल राजस्थान में कोरोना के 14,219 एक्टिव केस मौजूद हैं.