चूरू. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. शनिवार को यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमे कोरोना वायरस से संक्रमित 8 लोगों की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मिले इन लोगों में पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया और उनकी पत्नी भी शामिल हैं.
बता दें कि, शनिवार को पॉजिटिव मिले लोगों में से 7 लोग 28 मई को मुंबई से रतनगढ़ पहुंचे थे. इसके अलावा इनमें से एक व्यक्ति बिदासर का रहने वाला है. जो कोलकाता से लौटा था. जैसे ही प्रशासन को इन लोगों के लौटने की जानकारी मिली थी तो, प्रशासन ने मुंबई से लौटे सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करा दिया था. वहीं, कोलकाता से आए व्यक्ति को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिया था. ऐसे में इन लोगों से संक्रमण के दूसरे लोगों में फैलना का खतरा कम हो गया है.
जिले में आठ नए कोरोना पॉजिटिव के आते ही यहां कोरोना से संक्रमित लोगों का शतक भी पूरा हो गया है. शुक्रवार तक यहां कोरोना से संक्रमित मिले लोगों की संख्या 96 थी. वहीं अब 8 नए संक्रमित मिलने से ये संख्या बढ़कर 104 पर पहुंच गई है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन भी अब एक्शन मोड में आ गया है. प्रशासन लगातार अभियान चलाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग भी अब सैंपल लेने की प्रक्रिया में तेजी ले आया है.