सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर तहसील स्थित बिल्लू बास रामपुरा के एक गौशाला में 75 गायों के मरने का मामला सामने आया है. गांव में स्थित श्रीराम गोशाला में 75 से ज्यादा गायों की जहरीला चारा खाने से दर्दनाक मौत हो गई है. मौके पर पशुपालन चिकित्सा विभाग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.
पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. केसरी चंद नाइ ने बताया है कि 75 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया है कि 35 से ज्यादा और ऐसी गाय हैं, जिनकी स्थिति एकदम नाजुक बनी हुई है. गौशाला में लगभग 500 से ज्यादा गायें हैं. डॉक्टर चंद ने बताया कि गायों के खाने वाले चारे में जहर बनने से उनकी तबीयत बिगड़ी. प्रथम दृष्टया यही सामने आ रहा है.
बता दें कि मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है. जो पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की मदद करने में जुटे हुए हैं. गायों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है, लगभग दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत और हो सकती है. डॉक्टरों की टीम गंभीर गायों के इलाज में जुटी हुई है.
ये पढ़ें: बाड़मेरः ACB ने रिटायर्ड RAS अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डॉक्टर केसरी चन्द्र नाइ के अनुसार उन्हें रात को सूचना मिली कि अचानक गायों की तबीयत खराब हुई है. उन्होंने बड़ी संख्या में डॉक्टरों और कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया. गायों का लगातार इलाज जारी है. जिन गायों ने जहरीला चारा खाया है, उनकी संख्या 250 से अधिक बताई जा रही है.