ETV Bharat / state

सालासर सड़क हादसा : 7 मृतकों में से 4 पर थे मुकदमे, फॉर्च्यूनर गाड़ी से देसी कट्टा बरामद

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:18 PM IST

चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में सालासर के निकट सड़क हादसे में सात युवकों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतकों में से चार के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने गाड़ी से हथियार भी जब्त किए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

Fortuner accident salasar road, सुजानगढ़ सड़क हादसा
7 died in road accident salasar road

सुजानगढ़ (चूरू). सालासर के नजदीक गांव न्यामा के पास टोल नाके के ट्रक की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार में सवार 8 जनों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के पश्चात सूचना मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी 7 मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. वहीं, हादसे में घायल खुशी मोहम्मद निवासी हेतमसर को सालासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया, जहां से गंभीरावस्था में उसे सीकर रैफर कर दिया गया है.

सालासर सड़क हादसे में 7 की मौत, 4 के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमें

पढे़ंः JEE मेंस में नहीं बनी अच्छी परसेंटाइल, छात्र ने की आत्महत्या

हादसे में मरने वालों में इमरान खान, गाजी खान, इमरान खान उर्फ गांधी, रफीक खान, बाबू खान, इकबाल खान और इस्लाम खान उर्फ फामली शामिल हैं. मौके पर पहुंचे चूरू कलेक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्विनी गौतम ने भी हादसे की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. सालासर अस्पताल के पीएमओ डॉ महेंद्र गंगावत के नेतृत्व में डॉ सुभाष व डॉ आशा चौधरी की तीन सदस्यीय टीम ने मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किए गए.

बताया जा रहा है कि जिस फॉर्च्यूनर में सभी लोग सवार थे, पुलिस ने उसमें से हथियार भी जब्त किए हैं. सालासर थाना प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार सैन ने जानकारी दी कि मृतक गाजी खान के पास से एक देशी कट्टा मिला है. वहीं, मृतकों में से चार जनों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले भी दर्ज हैं.

पढे़ंः चुनावी रंजिश! राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री के घर और गांव में हमला, लूटपाट भी

थाना प्रभारी ने बताया कि गाजी खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में जानलेवा हमले और जयपुर के विधायकपुरी थाने में चोरी व मारपीट के मामले दर्ज हैं. इस्लाम उर्फ फामली सालासर के चर्चित भवानी सिंह हत्याकांड में वांछित था. बाबू खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में एक प्रकरण दर्ज है. वहीं, रफीक खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में एक मामला दर्ज है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

सुजानगढ़ (चूरू). सालासर के नजदीक गांव न्यामा के पास टोल नाके के ट्रक की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार में सवार 8 जनों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के पश्चात सूचना मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी 7 मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. वहीं, हादसे में घायल खुशी मोहम्मद निवासी हेतमसर को सालासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया, जहां से गंभीरावस्था में उसे सीकर रैफर कर दिया गया है.

सालासर सड़क हादसे में 7 की मौत, 4 के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमें

पढे़ंः JEE मेंस में नहीं बनी अच्छी परसेंटाइल, छात्र ने की आत्महत्या

हादसे में मरने वालों में इमरान खान, गाजी खान, इमरान खान उर्फ गांधी, रफीक खान, बाबू खान, इकबाल खान और इस्लाम खान उर्फ फामली शामिल हैं. मौके पर पहुंचे चूरू कलेक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्विनी गौतम ने भी हादसे की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. सालासर अस्पताल के पीएमओ डॉ महेंद्र गंगावत के नेतृत्व में डॉ सुभाष व डॉ आशा चौधरी की तीन सदस्यीय टीम ने मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों के सुपुर्द किए गए.

बताया जा रहा है कि जिस फॉर्च्यूनर में सभी लोग सवार थे, पुलिस ने उसमें से हथियार भी जब्त किए हैं. सालासर थाना प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार सैन ने जानकारी दी कि मृतक गाजी खान के पास से एक देशी कट्टा मिला है. वहीं, मृतकों में से चार जनों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले भी दर्ज हैं.

पढे़ंः चुनावी रंजिश! राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री के घर और गांव में हमला, लूटपाट भी

थाना प्रभारी ने बताया कि गाजी खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में जानलेवा हमले और जयपुर के विधायकपुरी थाने में चोरी व मारपीट के मामले दर्ज हैं. इस्लाम उर्फ फामली सालासर के चर्चित भवानी सिंह हत्याकांड में वांछित था. बाबू खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में एक प्रकरण दर्ज है. वहीं, रफीक खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में एक मामला दर्ज है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

Intro:सुजानगढ़। सालासर के निकट ट्रक की टक्कर से सात जनों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।Body:मृतकों में से चार के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है।Conclusion:सुजानगढ़। सालासर के नजदीक गांव न्यामा के पास टोल नाके के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग58 पर ट्रक की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार में सवार 8 जनों में से सात जनो की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार 8 व्यक्तियों में से सात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के पश्चात कार में सवार सभी लोग गाड़ी में फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में घायल खुशी मोहम्मद निवासी हेतमसर को सालासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया, जहां से गंभीरावस्था में उसे सीकर रैफर कर दिया गया। वहीं इस हादसे में इमरान खान, गाजी खान, इमरान खान उर्फ गांधी, रफीक खान, बाबू खान, इकबाल खान और इस्लाम खान उर्फ फामली की मौके पर ही मृत्यु हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पंहुची, वहीं चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने भी सालासर पंहुच कर हादसे की जानकारी ली तथा मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। सालासर अस्पताल के पीएमओ डॉ महेंद्र गंगावत के नेतृत्व में डॉ सुभाष व डॉ आशा चौधरी की तीन सदस्यीय टीम ने मृतकों का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिए गए। वहीं दूसरी ओर पुलिस को फॉर्च्यूनर कार से एक हथियार भी मिला है। सालासर थाना प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार सैन ने बताया कि मृतकों को कार से बाहर निकालने के दौरान मृतक गाजी खान के पास से एक देशी कट्टा मिला है। मृतकों में से चार जनो के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि गाजी खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में जानलेवा हमले का तथा जयपुर के विधायकपूरी थाने में चोरी, मारपीट के मामले दर्ज है। इस्लाम उर्फ फामली के सालासर के भवानीसिंह हत्याकांड में वांछित था। बाबू खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में एक प्रकरण दर्ज है। रफीक खान के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में एक मामला दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार मिलने का मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

बाईट 1 डॉ महेंद्र गंगावत, पीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालासर

बाईट 2 हाकम अली खान, विधायक, फतेहपुर

बाईट 3 डॉ महेंद्र कुमार सैन, थाना प्रभारी सालासर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.