चूरू. जिले में कम्युनिटी स्प्रेडिंग के आकलन के लिए सरकारी और निजी संस्थानों के कर्मचारियों की सैंपलिंग किए जाने के बाद गुरुवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां सुजानगढ़ के आईडीबीआई बैंक के 12 और जिला मुख्यालय के ऑडी मोटर कार शोरूम के 24 कर्मचारी सहित 67 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने बताया कि चूरू शहर के ऑडी मोटर के मैनेजर सहित 24 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसी प्रकार जिले की सुजानगढ़ तहसील की आईडीबीआई बैंक के 12 कर्मचारी, सीकर के सरदारशहर आए सात व्यक्ति, रतनगढ़ एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी सहित 10 व्यक्ति, राजगढ़ के चार व्यक्ति, चूरू शहर के छह व्यक्ति, सरदारशहर के तीन व्यक्ति, राजलदेसर और तारानगर में एक-एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा जिले में 850 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1330 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 66 हजार के पार...11 मौतें
कार शोरूम सील
जिला मुख्यालय के कार शोरूम के बड़ी संख्या में कर्मचारियो के पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया है. यहां आनन फानन में चिकित्सा विभाग की टीम और जिला प्रसाशन की टीम शोरूम पहुंची और शोरूम को सील करने की कारवाई की. बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने बताया कि शोरूम को सील कर दिया गया है. यहां आने-जाने वाले लोगो की भी जानकारी ले रहे है और शुक्रवार से आस पास के इलाके का सर्वे भी करवाया जाएगा. बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड केयर में भर्ती किया गया है.