चूरू. चूरू जिला मुख्यालय की बकरा मंडी में बुधवार को बकरा बेचने की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दो पक्षों में हुए इस विवाद में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां गंभीर घायलों का उपचार जारी है. लाठी भाटा जंग की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली.
पढ़ें: प्यार में मिला धोखा, प्रेमिका को मारने के लिए खरीद लाया पिस्टल...सिरफिरा आशिक पुलिस की गिरफ्त में
अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि 2 दिन पहले बकरा मंडी में बकरे बेचने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई थी. उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव करने के कारण मामला शांत हो गया था. बुधवार को जब वह बकरा मंडी में खड़े थे तो दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग हाथों में लाठी भाटा सरिया लेकर पहुंचे और हमला शुरू कर दिया.
पढ़ें: उदयपुर: ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में हुआ खुलासा, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. बरहाल, दो पक्षों में हुए इस विवाद के बाद एहतियातन पुलिस ने मौके पर पुलिस के जवान लगा दिए गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.