चूरू. जिले में गुरुवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 96 पहुंच गयी. वहीं, गुरुवार को आए 6 नए कोरोना पॉजिटिव में एक तारानगर से है. जिले की तारानगर तहसील अब तक कोरोना मुक्त थी. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को देर शाम आई जांच रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 96 दर्ज की जा रही है.
गुरुवार को पॉजिटिव आए लोगों में एक पॉजिटिव जिले की तारानगर तहसील के बॉय गांव का है. तारानगर में गुरुवार को कोरोना काल में ये पहला मामला है जब तहसील में कोरोना पॉजिटिव की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. वरना अब तक जिले की तारानगर तहसील कोरोना मुक्त थी. वहीं, गुरुवार को पॉजिटिव आए मामलों में एक राजगढ़ तहसील से है और चार सुजानगढ़ तहसील से हैं.
पढ़ें- चूरूः पानी-बिजली के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि तारानगर तहसील के बॉय गांव में पॉजिटिव पाया गया शख्स दिल्ली से लौटा था जो होम क्वॉरेंटाइन में था. वहीं, राजगढ़ में पॉजिटिव पाई गई महिला भी दिल्ली से ही आई थी. ये पॉजिटिव महिला पूर्व में पॉजिटिव पाए गए युवक की मां है. सुजानगढ़ के बाघसरा आथुना के हैं जो सभी चेंबूर महाराष्ट्र से लौटे हुए प्रवासी है.
208 लोगों के लिए सैम्पल-
गुरुवार को कुल 208 लोगों के सैंपल लिए गए जिले कि तारानगर तहसील में 27, सुजानगढ़ में 75, बीदासर में 43, चूरू में 20, सरदारशहर में 19, रतनगढ़ में 24 लोगों के कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल लिए गए