चूरू. जिले की सुजानगढ़ तहसील में लंबे समय से चल रहे क्रिकेट सट्टे के खिलाफ शनिवार देर शाम बड़ी कारवाई हुई है. बीकानेर रेंज के आईजी डॉ. बीएल मीणा की ओर से गठित स्पेशल टीम ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे करीब 6 करोड़ रुपए का हिसाब, 14 हजार नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है. एसआई रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दरअसल स्थानीय पुलिस सट्टा कारोबार को रोक नहीं पा रही थी. इस पर गठित स्पेशल टीम ने नया बाजार में एक खाली मकान से बुकी सरगना बद्री मोदी, मोहम्मद बिलाल, नारायण अग्रवाल व जुगल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मौके से करीब 6 करोड़ रुपए का हिसाब लिखी 21 डायरी, करीब 14 हजार रुपए नकद, 37 मोबाइल, 3 लैपटॉप, टीवी, केलकुलेटर, माईक, मोबाइल एक्सटेंशन बॉक्स सहित भारी मात्रा में सट्टे के उपयोग में लिए जा रहे उपकरण जब्त किए हैं.
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया सरगना बद्री मोदी इलाके का सबसे बड़ा क्रिकेट सटोरिया बताया जा रहा है. पुलिस ने इसे 2009 में भी करोड़ों रुपये के हिसाब सहित गिरफ्तार किया था. आईपीएल फिक्सिंग को लेकर भी बद्री मोदी का नाम सुर्खियों में आया था. 2014 में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह ने लेडी डॉन अनुराधा व एक लाख के इनामी डकैत शिवदत्त ठाकुर के साथ बुकी बद्री मोदी के अपहरण की योजना बनाई थी. लेकिन उनका प्लान फेल हो गया था.