चूरू. एनएच 52 पर बुधवार को स्कूटी और बोलेरो कार की भिड़ंत में 5 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया.
जानकारी अनुसार रामगढ़ के नगरदास गांव के एक ही परिवार के 8 लोग शादी के बाद मीठा भात करने राजगढ़ जा रहे थे. तभी एनएच 52 पर गांव ढ़ाढर के पास बोलेरो कार के सामने स्कूटी आ गई और स्कूटी सवारों को बचाने के प्रयास में बोलेरो सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी. बोलेरो की टक्कर से उछली स्कूटी काफी दूर जा सड़क पर गिरी.
पढ़ें- अजमेर: मिनी बस पलटने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, सात लोग जख्मी हुए
हादसे में स्कूटी सवार 2 लोगों सहित बोलेरो कार में सवार दो महिला और एक पुरुष घायल हो गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान के आधार पर आगामी कारवाई भी शुरू कर दी है. एनएच 52 पर हुए इस हादसे में बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसों का हाईवे
चूरू से होकर गुजरने वाला एनएच 52 हाइवे हादसों का हाईवे है. यहां आए दिन सड़क हादसों में ना जाने कितने ही लोग अब तक अपनी जान गवां चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदारों और प्रसाशन की आंख नहीं खुल रही है. दो दिन पहले हुए एनएच 52 पर हादसे में पंजाब निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत हुई थी. हर वर्ष दर्जनों लोगों की जान इस हाईवे पर होने वाले हादसों में जाती है.