ETV Bharat / state

चूरूः दिन में 46 डिग्री रहा तापमान, शाम को धूल भरी आंधी

अंचल में रविवार को रवि के तेवर दिनभर तीखे रहे. जहां, जून के अंतिम दिन भी तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. दिनभर की तपन के बाद अंचल में देर शाम आयी धूल भरी आंधी के बाद पूरा शहर मिट्टी की चादर से ढंक गया.

धूल भरी आंधी, गर्मी से राहत
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 10:36 PM IST

चूरू. अंचल में जून महीने के आखरी दिन भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए. आमतौर पर आषाढ़ के महीने में गर्मी के तेवर ढल जाते हैं. लेकिन, इस बार की जून महीने की गर्मी ने आमजन को झुलसा दिया.

धूल भरी आंधी, गर्मी से राहत

दरअसल, रविवार को भी दिनभर आसमान से अंगारे बरसते रहे. जहां, अधिकतम तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. वहीं, देर शाम आई 30 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से रेतीली आंधी के आगोश में अंचल रहा. रेतीली आंधी चलने से शहर की सड़कों पर दौड़ रहे दुपहिया वाहनों के भी पहिए थम गए. वहीं, आसमान से मिट्टी बरसती रही.

वहीं, अंचल के लोग अब बारिश के इंतजार में हैं. ताकि, झुलसाने वाले इस गर्मी से आमजन को राहत मिल सके. उधर, समय पर बारिश नहीं होने पर जिन खेतो में हल चलने थे वो खेत भी अब वीरान पड़े हैं. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

चूरू. अंचल में जून महीने के आखरी दिन भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए. आमतौर पर आषाढ़ के महीने में गर्मी के तेवर ढल जाते हैं. लेकिन, इस बार की जून महीने की गर्मी ने आमजन को झुलसा दिया.

धूल भरी आंधी, गर्मी से राहत

दरअसल, रविवार को भी दिनभर आसमान से अंगारे बरसते रहे. जहां, अधिकतम तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. वहीं, देर शाम आई 30 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से रेतीली आंधी के आगोश में अंचल रहा. रेतीली आंधी चलने से शहर की सड़कों पर दौड़ रहे दुपहिया वाहनों के भी पहिए थम गए. वहीं, आसमान से मिट्टी बरसती रही.

वहीं, अंचल के लोग अब बारिश के इंतजार में हैं. ताकि, झुलसाने वाले इस गर्मी से आमजन को राहत मिल सके. उधर, समय पर बारिश नहीं होने पर जिन खेतो में हल चलने थे वो खेत भी अब वीरान पड़े हैं. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

Intro:चूरू_अंचल में रविवार को रवि के तेवर दीनभर तीखे रहे जहा जून के अंतिम दिन भी तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया दीनभर की तपन के बाद अंचल में देर शाम आयी धूल भरी आंधी के बाद पूरा शहर मिट्टी की चादर से ढक गया।



Body:चूरू अंचल में जून माह के आखरी दिन भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए आमतौर पर आषाढ़ के महीने में गर्मी के तेवर ढल जाते हैं लेकिन इस बार की जून माह की गर्मी ने आमजन को झुलसा दिया रविवार को भी जहा दीनभर आसमान से अँगारे बरसते रहे जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री के करीब दर्ज किया गया तो देर शाम आयी 30 किलोमीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से रेतीली आंधी के आगोश में अंचल रहा रेतीली आंधी चलने से शहर की सड़को पर दौड़ रहे दुपहिया वाहनों के भी पहिए थमे तो आसमान से मिट्टी बरसती रही


Conclusion:वही अंचल के लोग अब बारिस के इंतजार में है ताकि झुलसाने वाले इस गर्मी से आमजन को राहत मिल सके वही समय पर बारिस नही होने पर जिन खेतो में हल चलने थे वो खेत भी अब वीरान पड़े हैं

बाईट_जयप्रकाश, मौसम वैज्ञानिक चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.